डेस्क। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई राहत नहीं मिली है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 104 रुपये पर नॉटआउट है तो वहीं मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में पहले ही 100 पार कर चुका है। दिल्ली में पेट्रोल 93 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया, वहीं मुंबई में 100 रुपये लीटर के और करीब पहुंच गया। आज सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में 15 से 31 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ा दिए हैं। मई माह में ही दिल्ली में पेट्रोल 2.69 रुपये और डीजल 3.07 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
पेट्रोल-डीजल में आग: राजस्थान में 104 रुपये पहुंचा दाम
