शनिदेव को करना है प्रसन्न तो करें यह उपाय

डेस्क। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित होता है। इस दिन विधि- विधान से शनि देव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। शनि देव को कर्म फल दाता भी कहा जाता है। शनि देव कर्मों के हिसाब से फल देते हैं। शनि देव के अशुभ प्रभावों से हर कोई भयभीत रहता है। ज्योतिष में शनि देव को पापी ग्रह कहा जाता है। शनि के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए शनिवार के दिन कुछ उपाय करने चाहिए। इन उपायों को करने से शनिदेव के अशुभ प्रभावों से बचा जा सकता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी की पूजा- अर्चना करने से शनि दोषों से मुक्ति मिल जाती है। शनिवार के दिन एक से अधिक हनुमान चालीसा करें। हनुमान चालीसा का पाठ करने से सभी तरह के दोषों से मुक्ति मिल जाती है। शनिवार के दिन शनिदेव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करें। इस दिन शनिदेव को तेल अर्पित करें। इस समय कोरोना वायरस की वजह से घर से बाहर जाना सुरक्षित नहीं है, इसलिए घर में रहकर ही शनिदेव की पूजा- अर्चना करें। इस दिन शनि चालीसा और शनि देव के मंत्रों का जप करें।