कोरोना की रोकथाम में आवश्यक उपकरणों के उत्पादन पर सब्सिडी मिलेगी

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक उत्साहवर्धक फैसले में यह तय किया गया है कि कोरोना संक्रमण काल में ऐसे उद्योगों को भरपूर बढ़ावा तथा प्रोत्साहन दिया जाएगा जो कोरोना की रोकथाम में मदद में काम वाली सामग्रियों का उत्पादन करेंगे। इस तरह के उद्योगों में एक और जहां प्रदेश सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी वहीं दूसरी ओर नई इकाइयों के लिए केवल 72 घंटे के अंदर संबंधित सभी विभागों से लाइसेंस एवं अनुमति प्रदान की जाएगी । समस्त जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केंद्रों द्वारा ऐसे उद्योगों हेतु आवेदन मांगे गए हैं । कोविड इमरजेंसी वित्त पोषण योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केंद्रों के जरिए ऐसे उद्योगों को लगाने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। संबंधित अधिकारियों का कहना है कि नई नीति के अंतर्गत ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट, रेगुलेटर, वेंटीलेटर एवं सहायक उपकरण आई एस ओ टैंकर, क्रायोजेनिक टैंकर, सर्जिकल बेड तथा अस्पताल बेड, परिवहन उपकरण तथा अन्य संबंधित सामग्री एवं उपकरणों का उत्पादन करने वाली कंपनियों को सब्सिडी की योजना का लाभ मिल सकेगा। इस योजना के अंतर्गत ऑक्सीजन प्लांट तथा कोविड से संबंधित सामग्री तथा उपकरणों का उत्पादन करने वाले उपक्रमों को न्यूनतम 20 लाख तथा अधिकतम 40 करोड तक के निवेश पर प्रदेश सरकार द्वारा 25 फ़ीसदी तक की सब्सिडी प्राप्त होगी। इससे जिले में नए उद्योगों को स्थापित करने में प्रोत्साहन मिलेगा । हालांकि प्रदेश तथा केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं में लाभ ले चुके लाभार्थियों को इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो सकेगा।