फीचर डेस्क। पूजा बत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक बेहद बोल्ड शेयर की हैं, जिसमें वह बिकिनी पहने नजर आ रही हैं। 44 साल की पूजा फोटो में बेहद हॉट लग रही हैं। इस फोटो में पूजा ग्रीन और ह्वाइट बिकिनी पहने हुए पादंगुष्ठासन योग करते हुए दिख रही हैं।
वह पूल के किनारे पर दिख रही हैं। अपनी फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने रूमी के कजल की कुछ लाइन्स लिखी हैं। एक्ट्रेस की फोटो वायरल हो चुकी है। पूजा की इस फोटो को देखकर उनके चाहने वाले लगातार कॉमेंट कर एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने पूजा की फोटो पर कॉमेंट करते हुए लिखा है कि एक एक योगी से निंजा वरियर तक आपका ट्रांसफॉर्मेशन… तुस्सी ग्रेट हो पूजा। इसके अलावा यूजर सुपर हॉट, अमेजिंग, बोल्ड, सुंदर इत्यादि शब्दों से पूजा की तारीफ कर रहे हैं। कुछ मिनट पहले शेयर किये गये इस फोटो को लाखों लाइक मिल चुके हैं।
बिकिनी पहन पूजा बत्रा ने किया योगा: फैंस बोले, मार डालोगी क्या
