लखनऊ। एक समय में मोदी के सबसे चहेते अफसर रहे एके शर्मा के विधान परिषद में चुने जाने के बाद से ही अटकलें लगायी जा रहीं थीं कि उन्हें यूपी सरकार में मंत्री बनाया जाना तय है। अब सूत्रों के अनुसार जानकारी मिल रही है कि एके शर्मा डिप्टी सीएम केशव मौर्या की जगह लेंगे। जानकारी के अनुसार मौर्या को संगठन की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। माना जा रहा है कि यूपी बीजेपी चीफ का पद मौर्या को दिया जा सकता है। मालूम हो कि यूपी में इस समय मंत्रिपरिषद में कई पद खाली भी हैं और संघ और बीजेपी में इस पर मंथन भी जारी है। संघ के दत्तात्रेय हसबोले इस पूरी कार्रवाई पर नजर रखे हैं।
यूपी के डिप्टी सीएम बन सकते हैं एके शर्मा
