नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी यास चक्रवात से हुए जान और माल के नुकसान का जायजा लेने के लिए ओडिशा और बंगाल का दौरा करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार दोनों राज्यों के दौरे पर निकलेंगे। वह पहले ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचेंगे, जहां वह एक समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह ओडिशा के बालासोर, भद्रक और बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में यास से हुए नुकसान का हवाई सर्वे करेंगे। यही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में एक समीक्षा बैठक भी करेंगे। इस मीटिंग में राज्य की सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद रह सकती हैं।
चक्रवात से तबाही का जायजा लेंगे पीएम मोदी
