हाउस टैक्स की बढ़ोतरी: जनता में रोष

साहिबाबाद। नगर निगम द्वारा गृह कर में 15फीसदी की वृद्धि के कारण ट्रांस हिंडन एरिया के लोगों में लगातार नाराजगी देखी जा रही है । विशेष रुप से इंदिरापुरम के लोगों में इस बात से बहुत ज्यादा आक्रोश है । क्षेत्र के लोगों का यह कहना है कि एक तो नगर निगम द्वारा इंदिरापुरम को नगर निगम द्वारा हैंड ओवर नहीं किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर 15 परसेंट हाउस टैक्स बढ़ाने की बात की जा रही है । साथ ही यहां के लोगों का यह मानना है कि यहां की अधिकांश निवासियों की आय में कोरोना के कारण कहीं आंशिक तथा कई पूर्ण रूप से गिरावट आई है और ऐसे समय में नगर निगम द्वारा टैक्स का बढ़ाया जाना और वह भी 15त्न , बिल्कुल अमानवीय तथा अनुचित है। ऐसे समय में नगर निगम द्वारा यहां के नागरिकों को रियायत दी जानी चाहिए परंतु नगर निगम द्वारा इसके उलट काम किया जा रहा है । इस टैक्स वृद्धि के खिलाफ गाजियाबाद के व्यापारी संगठन भी लामबंद हो चुके हैं। सर्राफा एसोसिएशन द्वारा भी इस बात का पुरजोर विरोध किया गया है।