रोटरी क्लब ने सैनिटाइजेशन के टैंकर को किया रवाना

लखनऊ। रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ की समन्वयक रागिनी अवस्थी के द्वारा लखनऊ शहर में सैनिटाइजेशन के लिए टैंकर को हरी झंडी दिखाई गई, इस मौके पर क्लब के रोटरी मंडल के पूर्व मंडलाध्यक्ष सरदार रंजीत सिंह , राजधानी के अध्यक्ष श्याम पचौरी , सचिव मनीष बंसल, पूर्व अध्यक्ष सुनील चतुर्वेदी उपस्थित रहे। समन्वयक श्रीमती रागिनी अवस्थी ने कहा-क्लब के द्वारा विगत दिनों में राशन सामग्री, आक्सीजन सिलेंडर व अन्य जरूरी वस्तुओं को गरीब तबके के लोगों को उपलब्ध कराया गया और आगे भी यह सेवा कार्य जारी रहेगा। सुनील चतुर्वेदी ने कहा आने वाले समय में क्लब के द्वारा कोरोना किट वितरित की जाएगी।