1 जून से रियायत के साथ बाजार खोलने की मांग

साहिबाबाद। व्यापार मंडल साहिबाबाद द्वारा 1 जून के बाद कृतियों में रियायत देने और बाजार को खोलने की मांग सरकार से की गई है। इस संदर्भ में व्यापार मंडल द्वारा ट्वीट कर एक पत्र उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा गया है जिसमें यह कहा गया है कि व्यापारियों को अपने कर्मचारियों का वेतन, बैंक की किस्त, बच्चों की स्कूल कॉलेज की फीस, हाउस टैक्स, मकान दुकान का किराया तथा चिकित्सा खर्चा आदि के अलावा अपने परिवार के भरण-पोषण भी करना है । दूसरी तरफ सरकार के प्रयासों से कोरोना संक्रमण के ग्राफ में काफी कमी आई है । अब हालात काफी हद तक सरकार तथा शासन के कंट्रोल में आ गए हैं। ऐसे में बाजारों को अब और लंबी अवधि तक बंद रखना उचित नहीं होगा । संस्था द्वारा अपने पत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि व्यापारी वर्ग अपने खर्चों को तभी उठा पाएगा जब उनकी दुकानें तथा व्यापार आदि शुरू किए जाएं क्योंकि इस वर्ग के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है । इन सब तथ्यों के मद्देनजर साहिबाबाद व्यापार मंडल द्वारा सरकार से यह मांग की गई है कि कोरोना के नियमों का पालन करते हुए आगामी 1 जून से बाजार खोलने की अनुमति दी जाए। वैसे भी सरकार द्वारा शराब की दुकानें, रजिस्ट्री ऑफिस, बैंक, बस, हवाई जहाज जैसे उपक्रम तो खोल रखे गए हैं। फिर बाजारों को बंद रखे जाने का क्या औचित्य रह गया है । सरकार को चलाने के लिए टैक्स तथा राजस्व का होना जितना जरूरी है उतना ही व्यापारी वर्ग के लिए अपने भरण-पोषण अपने दायित्वों का भुगतान करने हेतु बाजार का खुला होना भी अनिवार्य है ।