सुभाष पार्टी ने किया हाउस टैक्स बढ़ाने का विरोध

गाजियाबाद। सुभाष वादी भारतीय समाजवादी पार्टी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव अध्यक्षता में आयोजित एक ऑनलाइन मीटिंग में पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा नगर निगम के 15त्न हाउस टैक्स बढ़ाए जाने की कार्यवाही को अनुचित बताते हुए इसका कड़ा विरोध दर्ज कराया गया । सबसे अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि जिस समय सरकार द्वारा लोगों को राहत देने का कार्य किया जाना चाहिए उस समय नगर निगम द्वारा जिसने भाजपा का प्रतिनिधित्व है तथा प्रदेश में भी भाजपा की बहुमत वाली सरकार है 15त्न हाउस टैक्स का बढ़ाया जाना आम जनता पर दोहरी मार है । पार्टी संयोजक सत्येंद्र यादव ने कहा कि क्या सरकार का काम केवल जनता को लूटना ही रह गया है ? कोरोना महामारी के दंश से जहां एक और पूरे देश की जनता बेहाल है और काम धंधे सब लगभग बंद हो चुके हैं ऐसे समय में हाउस टैक्स में 15त्न की वृद्धि का यह निर्णय सिर्फ और सिर्फ तानाशाही निर्णय कहलायेगा। पार्टी के जिलाध्यक्ष वीर सिंह त्यागी ने कहा कि जब तक नगर निगम द्वारा इस टैक्स में वृद्धि के प्रस्ताव को वापस नहीं लिया जाएगा पार्टी संघर्ष करती रहेगी । प्रदेश सचिव दीपक शर्मा ने कहा कि यदि भाजपा सरकार इस प्रकार के जन विरोधी कार्य करती रही तो सुभाषवादी पार्टी इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी । बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि लॉकडाउन समाप्त होने पर पार्टी घर-घर जाकर जनता को जागरूक करेगी तथा नगर निगम गाजियाबाद में व्याप्त भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकेगी । इस बैठक में महानगर अध्यक्ष श्यामवीर सिंह यादव, साहिबाबाद विधानसभा प्रभारी सुजीत तिवारी, मुरादनगर विधानसभा प्रभारी मनोज शर्मा होदिया, गाजियाबाद विधानसभा प्रभारी वीरपाल सिंह यादव , सियाराम यादव, अनिल मिश्रा, विनोद अकेला, अभिनंदन तिवारी, सतीश सिंह, अनिल सिंह,कमलेश कुमार तथा दीपक चित्तौडिय़ा आदि भी उपस्थित रहे।