मोदी के मन की बात: टीकाकरण पर की चर्चा, सेना की तारीफ

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे से अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ कार्यक्रम में संबोधित किया। यह मन की बात का उनका अब तक का 77वां संबोधन था। इस दौरान उन्होंने देश में बढ़ते कोरोना के मामले एवं टीकाकरण की स्थिति को लेकर चर्चा की। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि संकट की इस घड़ी में डॉक्टरों-नर्सों ने अपनी चिंता छोडक़र लोगों की मदद की है। पीएम मोदी ने इस दौरान ऑक्सीजन टैंकर की सप्लाई में जुटी जल, थल, वायु सेना की तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि सेना के जवान जो कर रहे हैं वो रूटीन का काम नहीं है। ऐसी आपदा 100 साल बाद आई है। मैं सेना के काम को सलाम करता हूं। यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क तथा आकाशवाणी समाचार वेब साइट के साथ एप पर भी प्रसारित किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम को प्रधानमंत्री कार्यालय और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनलों पर लाइव सुना गया। बता दें कि आकाशवाणी पर हिंदी प्रसारण के तुरंत बाद इसे क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रसारित किया जाएगा। क्षेत्रीय भाषा के संस्करणों को शाम 8 बजे रिपीट किया जाएगा। गौरतलब है कि देश अभी कोरोना संकट का सामना कर रहा है और केंद्र को विपक्षी दलों द्वारा महामारी से निपटने और कोविड-19 टीकों की कमी को लेकर भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली और महाराष्ट्र सहित कई कोरोना प्रभावित राज्यों ने 18 से 44 साल के लोगों के लिए हो रहे वैक्सीनेशन अभियान पर रोक लगा दिया है। कई राज्यों का कहना है कि उनके पास टीकाकरण अभियान जारी रखने के लिए प्रयाप्त वैक्सीन नहीं है।