चौक चौराहों व सोशल मीडिया पर तेज होगा अस्पताल निर्माण का अभियान

साहिबाबाद । हिंडन पार के क्षेत्र में अब गली मोहल्ले चौक चौराहों तथा सोशल मीडिया पर विभिन्न संगठनों द्वारा सरकारी अस्पताल बनाने को लेकर अभियान तेज करने की रणनीति बना ली गई है। इस संदर्भ में ट्रांस हिंडन आरडब्लूए फेडरेशन द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को अस्पताल बनाने की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू ना होने पर यहां की जनता द्वारा आगामी विधानसभा का खून बहिष्कार करने की चुनौती भी दी गई है। आरडब्ल्यूए फेडरेशन द्वारा वसुंधरा में चयनित की गई जमीन पर अस्पताल का काम शुरू न होने पर उत्तर प्रदेश चिकित्सा विभाग शासन तथा आवास विकास प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन प्रारंभ किया गया । रविवार को सुपरटेक आईकॉन सोसायटी के लोगों ने भी अस्पताल निर्माण को लेकर प्रदर्शन किया। आरडब्ल्यूए फेडरेशन के अनुसार घर से लेकर चौराहे तक हर जगह प्रदर्शन किया जाएगा । उन्होंने इतनी बड़ी आबादी वाले ट्रांस हिंडन एरिया में एक सरकारी अस्पताल का होना अनिवार्य बताया। स्थानीय लोगों द्वारा अपने घरों पर वोट फॉर हॉस्पिटल एंड स्पोट्र्स ग्राउंड लिखकर समर्थन मांगेंगे । इसके अलावा विभिन्न सोशल मीडिया पर भी आंदोलन को तेज किया जाएगा ।