बीजेपी का आरोप: कैप्टन बेच रहे हैं वैक्सीन

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार पर कोविड वैक्सीन बेचने का आरोप लगाया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि निजी अस्पतालों को लाभ पहुंचाने के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ष्टश1द्बस्र-19 वैक्सीन बेच रही है। एक वीडियो मैसेज में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोवैक्सीन के 1.40 लाख डोज राज्य में 400 रुपए में उपलब्ध कराई गई थी। पंजाब सरकार ने 20 निजी अस्पतालों को यह 1,000 में बेच दिया। प्राइवेट अस्पताल इसे 1,500 रुपए में बेच रहे हैं। पंजाब की कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ‘राज्य महामारी से ग्रसित है। यहां वैक्सीन को लेकर मैनेजमेंट सही तरीके से नहीं किया जा रहा है और यहां तक कि राज्य सरकार टेस्टिंग को लेकर भी गंभीर नहीं है। पिछले तीन दिनों से पूरी सरकारी मशीनरी दिल्ली में है, ऐसे में राज्य को कौन देख रहा है?