डेढ़ महीने से बंद चल रही सिटी बसों के चलने से लोगों में राहत

गाजियाबाद। जनपद में पिछले डेढ़ महीने से लॉकडाउन के कारण समस्त अन्य गतिविधियों के साथ-साथ सिटी बसों का संचालन भी बंद हो चुका था। जिसकी वजह से ऑटो वाले तथा बैटरी रिक्शा वाले सवारियों से मनमाना किराया वसूल करते थे और मना करने पर अभद्रता भी किया करते थे । जनपद में सिटी बसों के संचालन से और यहां के निवासियों ने राहत की सांस ली है। परंतु प्रदेश सरकार द्वारा रोडवेज तथा सिटी बसों में सीटों की संख्या के अनुसार ही सवारियों को बैठाने की अनुमति दी है जिसके कारण अब बसों में अनावश्यक भीड़ भाड़ इक_ी नहीं हुआ करेगी। कोरोना संक्रमण के मामलों के बढऩे के बाद शहर में सिटी बसों का संचालन पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया था। अब जबकि कोरोना के मामलों में काफी गिरावट आई है, नगर निगम प्रशासन द्वारा अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके अंतर्गत गाजियाबाद जनपद में अब सिटी बसों का दौडऩा फिर से शुरू हो गया है। इन बसों के संचालन के साथ ही साथ अब जनपद के निवासियों और विशेषकर यहां के विभिन्न कल कारखानों तथा दुकानों आदि में काम करने वाले कर्मचारियों तथा छोटे दुकानदारों को बहुत लाभ मिला है और उनकी जिंदगी एक बार फिर से पटरी पर लौट आई है । कल सुबह 7:00 बजे से लेकर सायं 7:00 बजे तक जनपद की समस्त गतिविधियां सामान्य रूप से चालू रहने के कारण यहां के निवासियों की जिंदगी में फिर से रौनक लौट आई है ।