बिहार: वैशाली में बैंक लूट, 1 करोड़ 19 लाख लेकर बदमाश फरार

पटना। बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर के जरुआ में एचडीएफसी बैंक की शाखा में एक करोड़ 19 लाख रुपए की लूट ने राज्य पुलिस के होश उड़ा दिए हैं लेकिन इसके पहले जिन कर्मचारियों और ग्राहकों के सामने यह वारदात हुई उनके लिए अपनी आखों पर यकीन करना मुश्किल हो गया। बैंक खुलते ही दाखिल हुए लुटेरों ने पलक झपकते वहां मौजूद हर शख्स को बंधक बना लिया। इसके बाद बिहार की इस सबसे बड़ी लूट के हो जाने तक बैंक में फंसे ग्राहकों और कर्मचारियों के दिल और दिमाग पर पूरी तरह लुटेरों की दहशत छाई रही।
लुटेरे कुल पांच की संख्या में थे। वे दो बाइकों पर सवार होकर आए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोज की तरह बैंक अपने निर्धारित समय पर ही खुला। बैंक खुलते ही पांचों लुटेरे अंदर दखिल हो गए। अंदर आते ही लुटेरों ने बैंक के गेट को अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद उन्होंने गन प्वाइंट पर बैंककर्मियों और एक ग्राहक को बंधक बना लिया। लुटेरों ने बैंक के एक करोड़ 19 लाख रुपए सबकी नजऱों के सामने बोरे और बैग में भरे। यही नहीं ग्राहक के पास से 44 हजार रुपए भी लूट लिए। इसके बाद वे वहां से आसानी से फरार हो गए।