बिहार में 4सौ कर्मचारी रडार पर: होगी कार्रवाई

पटना। बिहार में लॉकडाउन हटने के बाद नीतीश सरकार एक्शन में आ गई है। सीएम नीतीश कुमार जल्द ही बड़ा फेरबदल करने जा रहे हैं। पटना जिले के विभिन्न कार्यालयों में तीन साल से अधिक समय से तैनात कर्मचारियों का तबादला किया जाएगा। जिले में लगभग 400 कर्मचारी ऐसे चिन्हित किए गए हैं जो एक कार्यालय में 3 साल से अधिक समय तक काम कर रहे हैं। जिला स्थापना शाखा में ऐसे कर्मचारियों की सूची तैयार की जा रही है। ये प्रखंड, अंचल अनुमंडल और जिला स्तरीय अधिकारियों के कार्यालय में तैनात हैं।
2 साल पहले 200 कर्मचारियों का स्थानांतरण तत्कालीन डीएम कुमार रवि के निर्देश पर किया गया था। 31 मई को जिलाधिकारी ने 23 अधिकारियों के कार्यों का बंटवारा करते हुए उन्हें विभिन्न विभागों में तैनात किया था। इनमें अन्य जिलों से तबादला होकर आए 8 सीनियर डिप्टी कलेक्टर तथा 8 डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारी शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि अधिकारी वर्ग में भी कई ऐसे हैं, जिनका 3 साल कार्यकाल पटना जिले में पूरा हो गया है।