यूपी में 3 महीनों का बिजली का बिल हो माफ: मार्टिन फैसल

लोनी। गुरुवार को सामाजिक संगठन खि़दमत ए अवाम युवा समिति ने ज्ञापन द्वारा यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से 3 महीने के बिजली के बिल माफ करने की माँग की, साथ ही बिजली की दरें कम करने और बिजली कटौती कम से कम करने की भी माँग की है।
इस दौरान खि़दमत ए अवाम अध्यक्ष मार्टिन फैसल ने कहा कि मौजूदा कोरोना महामारी का वक़्त है। जिसके कारण लॉकडाउन रहा और लोगों की अपने रोजग़ार से दूरी रही, जिसके कारण आम परिवार बिजली के बिल चुकाने में उस हद तक सक्षम नहीं है। इसलिए सरकार को उनकी मुश्किल का एहसास कर 3 महीने के बिजली बिल माफ कर देने चाहिए। साथ ही बिजली की दरें कम कर देनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ऊपर से तेज़ गर्मी इसमें पिछले कुछ रोज़ से खासकर लोनी में बिजली कटौती की काफी मुश्किलें सामने आ रही है। ऐसा दूसरी जगह भी हो रहा है। इस सबकी मुश्किलात का एहसास कर बिजली कटौती भी कम से कम हो। समिति महासचिव नौशाद सैफ़ी ने कहा कि लॉकडाउन जैसे माहौल में जहां लोग बीमार भी है और घर भी है। ऐसे में इतनी बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा लोग रोजगार से परेशान हाल है। ऐसे में 3 महीने के बिजली बिल माफ होने चाहिए। समिति सचिव मौ. इस्लाम ने कहा कि बिन रोजग़ार बिजली के दाम इस महामारी में अतिरिक्त तनाव देते है। सरकार को चाहिए जल्द से जल्द कम से कम 3 महीने के बिजली के बिल माफ करें। बिजली की दरें और कटौती कम हो। मौके पर मोनू शाह और आरिफ सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।