रेलवे ड्राइवर का एटीएम कार्ड बदलकर निकाले डेढ़ लाख रुपए

गाजियाबाद। विजय नगर थाना क्षेत्र में रेलवे के एक लोको ड्राइवर का एटीएम कार्ड बदलकर शातिर अपराधियों द्वारा डेढ़ लाख रुपए निकाल दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त को इस बात का संज्ञान उसके मोबाइल फोन पर मैसेज आने के उपरांत हुआ। पीडि़त के अकाउंट से यह पैसे साथ किस्तों में निकाले गए । हद तो तब हो गई जब आरोपियों द्वारा पीडि़त के उन्हीं पैसों से फरीदाबाद की एक ज्वेलरी शॉप से ₹62000 की ज्वेलरी भी खरीद ली गई । पीडि़त ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा दिया तथा इस प्रकार उसने अपने बचे हुए 6 लाख रुपए बचा लिए। इस संबंध में पीडि़त द्वारा विजय नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है। पुलिस प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर जांच में जुटी है। विजय नगर स्थित बागु खैराती नगर के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार रेलवे में लोको पायलट के पद पर कार्यरत हैं तथा वर्तमान में उनकी तैनाती हापुड़ में है । सूत्रों के अनुसार उनका बैंक खाता एसबीआई जोनापुर दिल्ली में है। पीडि़त के अनुसार उनके साथ यह घटना तब घटी जब एटीएम से पैसे निकालने गए । एटीएम में कार्ड डालते ही उनका कार्ड हैक हो गया और उसके बाद उनके खाते में से पैसे निकाल लिए गए ।