नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 70 हजार 421 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 31 मार्च के बाद से यह अब तक के सबसे कम नए मामले हैं। हालांकि, इस दौरान मौतों का आंकड़ा अभी भी 4 हजार के करीब रहा। पिछले एक दिन में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 3 हजार 921 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि इस अवधि में 1 लाख 19 हजार 501 मरीजों ने कोरोना को हराया भी है। अब देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस भी 10 लाख से नीचे आ गए हैं। फिलहाल भारत में कोरोना के 9,73,158 सक्रिय मामले हैं। इसी के साथ अब देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढक़र 2,95,10,410 हो गई है। वहीं, इस संक्रमण ने अब तक 3,74,305 मरीजों की जान ले ली है।
कोरोना मीटर: देश में लगातार नए केस में गिरावट
