पीएम मोदी ने थपथपाई योगी की पीठ: विरोधी चित

नई दिल्ली। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर जून की शुरुआत से ही कयासों का दौर जारी है। पहले लखनऊ में बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष का दौरा और फिर सीएम योगी का दिल्ली आकर ताबड़तोड़ मीटिंग्स में शामिल होना। इन सबके चलते नई-नई अटकलें लगातार लगती रहीं। पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा से सीएम योगी की मुलाकातों को लेकर यह कयास भी लगाए गए कि केंद्रीय नेतृत्व शायद उनसे किसी बात को लेकर नाराज है। इसके अलावा राज्य के नेताओं में भी उनके खिलाफ असंतोष जैसी बातें कही गईं। लेकिन अब खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार की तारीफ की है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी सरकार की वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई हेल्पलाइन सेवा की तारीफ की है। इस संबंध में एक खबर को ट्वीट करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे अच्छा प्रयास करार दिया है। भले ही उनका यह ट्वीट एक स्कीम को लेकर है, लेकिन योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ करने को लेकर यह कयास लग रहे हैं कि शायद उन्होंने एक संदेश देने की कोशिश की है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने यह संदेश योगी के विरोधियों और अटकलबाजों को देने की कोशिश की है। पीएम मोदी के ट्वीट को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने यह संकेत देने का प्रयास किया है कि यूपी और सेंट्रल लीडरशिप के बीच ‘ऑल इज वेल’ है।