संदिग्ध परिस्थितियों में एबीपी के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत

प्रतापगढ़। क्षेत्र में घायलावस्था में कटरा रोड स्थित एक ईंट भ_े के पास एबीपी के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव पाए गये। अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने मृत घोषित किया। उन पर हमले की आशंका। अर्धनग्न अवस्था में कटरा रोड पर पाए गए। चेहरे पर चोट या हमले के निशान हैं।