पटना। लोक जनशक्ति पार्टी में तख्तापलट के बाद अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे चिराग पासवान ने कहा कि बागियों के खिलाफ कानूनी लड़ाई लडऩे के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह रामविलास पासवान के बेटे हैं, एक शेर का बच्चा। बुधवार को मीडिया से बात करते हुर चिराग पासवान ने अपने उस फैसले का भी बचाव किया जिसमें पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में अकेले मैदान में उतरी थी।
बता दें कि चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस चार अन्य सांसदों के साथ पार्टी में बगावत कर बैठे हैं। फिलहाल चिराग पासवान अकेले ही रह गए हैं। चिराग पासवा ने चाचा पशुपति पारस को लेकर कहा कि अगर आपने मुझसे पूछा होता, तो मैं आपको पार्टी के संसदीय बोर्ड का प्रमुख बना देता। चिराग पासवान ने कहा कि बागी ग्रुप ने किसी को अपना अध्यक्ष कैसे चुना, इसको लेकर हमें लंबी लड़ाई लडऩी पड़ सकती है।
चिराग की हुंकार: लड़ाई लडऩे के लिए तैयार
