नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी के कथित टूलकिट को लेकर एक ट्वीट किया था। बाद में ट्विटर ने उसे ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ घोषित कर दिया। इस मामले में ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी से दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की है। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस की एक टीम ने इस साल 31 मई को मामले के संबंध में माहेश्वरी से पूछताछ करने के लिए बेंगलुरु की यात्रा की थी। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस की जांच न केवल अमेरिका स्थित मूल कंपनी के साथ ट्विटर इंडिया के संबंधों की एक स्पष्ट तस्वीर स्थापित कर रही है, बल्कि “भारतीय कानून लागू करने वाली संस्थाओं को गुमराह करने के लिए कॉरपोरेट पर्दा का जटिल जाल” का भी खुलासा कर रही है।
ट्विटर इंडिया के एमडी से दिल्ली पुलिस ने की पूछताछ
