अब कुत्तों का होगा शवदाह गृह में अंतिम संस्कार

गाजियाबाद। जनपद के पशु प्रेमियों के लिए यह वास्तव में एक अच्छी खबर है । यहां के पशु प्रेमी अब अपने पालतू कुत्तों की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार कर सकेंगे। नगर निगम द्वारा इसके लिए नंद ग्राम में शान केंद्र के पास एक विद्युत शवदाह गृह बनाया जाएगा । प्रदेश में यह अपनी तरह का पहला पशु शवदाह गृह होगा। विद्युत च ददरी में पेट क्रीमेटर मशीन द्वारा कुत्तों के शवों के दाह संस्कार का कार्य किया जाएगा। नगर निगम द्वारा इसके लिए विधिवत निविदा भी जारी कर दी गई है। इससे यह आशा की जा रही है कि इस विद्युत शवदाह गृह का कार्य शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। इस विद्युत शवदाह गृह में अनुमानित 14 लाख रुपए का खर्च आएगा। अब तक की गणना के मुताबिक गाजियाबाद जनपद में लगभग एक लाख से ज्यादा की तादाद में फालतू कुत्ते तथा लगभग ढाई लाख आवारा कुत्ते हैं। परंतु इनकी मौत के बाद इनके अंतिम संस्कार का कोई भी सरकारी इंतजाम अब तक नहीं था। इस विषय पर पशु प्रेमियों द्वारा कई बार शिकायतें भी दर्ज करवाई जा चुकी है। अपने पालतू कुत्तों से लगाओ होने के कारण कुत्तों के मालिक हमेशा उनकी मौत के उपरांत उनका सम्मानजनक तरीके से अंतिम संस्कार करना चाहते थे । इस विद्युत शवदाह गृह के बन जाने से उनकी बहुप्रतीक्षित इच्छा की पूर्ति की जा सकेगी