गाजियाबाद। ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी को कर्नाटक हाई कोर्ट से अंतरिम राहत मिलने के बाद इसके विरुद्ध गाजियाबाद पुलिस अब सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। गाजियाबाद पुलिस द्वारा इस सिलसिले में विधिवत एलसीपी दायर कर दी गई है । आप गाजियाबाद पुलिस को इस एसीपी के सूचीबद्ध किए जाने की प्रतीक्षा है। पुलिस के अनुसार ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी और धारा 411 के तहत नोटिस भेजकर भडक़ाऊ ट्वीट के संदर्भ में अपने बयान दर्ज करने के उद्देश्य से बुलाया गया था। उन्हें 24 जून को लोनी बॉर्डर थाने में पहुंचना था। परंतु ट्विटर के एमडी लोनी थाने आने की बजाय कर्नाटक हाईकोर्ट पहुंच गए। कर्नाटक हाईकोर्ट द्वारा अगली सुनवाई अर्थात 29 जून तक मनीष भाई सूरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई न करने के निर्देश दिए हैं । इस संदर्भ में सीओ लोनी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में स्टैंडिंग काउंसिल का वकालतनामा दाखिल कर दिया गया है।
ट्विटर इंडिया के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट पहुंची गाजियाबाद पुलिस
