खेल डेस्क। टीम इंडिया के सिक्सर किंग के नाम से मशहूर रह चुके पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह एक बार फिर से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। खबरों की मानें तो युवराज इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौट सकते हैं। पीटीआई की खबरों के मुताबिक, मुलग्रेव क्रिकेट क्लब ने दावा किया है कि युवराज सिंह और क्रिस गेल जैसे दिग्गजों के नाम को बोर्ड पर देखना अदभुत होगा। युवराज और गेल के अलावा एबी डीविलियर्स और ब्रायन लारा जैसे स्टार खिलाड़ी भी इस लीग में खेल सकते हैं।
क्लब ने साथ ही कहा है कि उनके अलावा तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा भी इसमें पहले से ही शामिल हैं। इन क्रिकेटरों के बीच गेल ही मौजूदा समय में ऐसे क्रिकेटर हैं, जो इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टीव हैं। मुलग्रेव क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष मिलन पुलेनयागम ने कहा, ‘हम दिलशान और सनथ को लेकर आश्वस्त हैं, हम थरंगा को लेकर आश्वस्त हैं। और अब हम कुछ अन्य संभावित खिलाडिय़ों के साथ साइन को अंतिम रूप देने पर काम कर रहे हैं। हम क्रिस (गेल) और युवराज के साथ बातचीत कर रहे हैं। हम करीब 85 से 90 प्रतिशत तक करार पर पहुंच गए हैं। हमें कुछ चीजों को अंतिम रूप देने की जरूरत है लेकिन यह वास्तव में अच्छा लग रहा है।’
फिर मैदान में उतरने को तैयार हैं युवराज सिंह
