कानपुर। जानलेवा कोरोना वायरस की तीसरी बाहर आने के पहले ही यहां कानपुर विश्वविद्यालय में आई.बी.एस.बी.टी तथा मुरादाबाद रूहेलखंड यूनिवर्सिटी के शिक्षको को एक ऐसा स्टरलाइजर बनाने में सफलता मिली है ,जो सभी प्रकार के माइक्रो ऑर्गनिसेम को मात्र 40 सेकेंड के अंदर खत्म कर देगा।
कोरोना पर प्रहार नामक यह यू वी स्टरलाइजर बॉक्स में पानी की बोतल से लेकर ,नोट ,सिक्के ,मास्क ,घड़ी ,मोबाइल, कपड़े, पीपी किट और जरूरत के हिसाब से बच्चों के कपड़े तक स्टरलाइज करके दुबार इस्तेमाल किये जा सकेंगे। कोरोना की तीसरी लहर के आने से पहले ही कोरोना को ठिकाने लगाने का पुख्ता इंतजाम इस स्टरलाइजर बॉक्स के रूप में करने वाले कानपुर विश्वविद्यालय में आई.बी.एस.बी.टी के निर्देशक डॉ शाश्वत कटियार और एस. एल आई. इंस्टीट्यूट मुरादाबाद रूहेलखंड यूनिवर्सिटी में बायोटेक्नॉलॉजी विभाग में अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ सौरभ मिश्रा निवासी भड़सारी मौजा जिला अम्बेडकर नगर उ.प.ने बताया कि इसे मात्र 395 रुपये में बनाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि माइक्रोरनिज्म स्लाइड लेने के बाद एक को यूवी लाइट में रखना है और दूसरी वाली को यू वी लाइट नहीं दी। यूवी लाइट नहीं देने से माइक्रोऑर्गनिसेम की ग्रोथ दिखाई पड़ी जबकी दूसरी प्लेट पर ग्रोथ नही दिखी। इसमें यूवी लाइट को बॉक्स के आकार के अनुसार वाट को बढ़ाने और घटा भी लेने की जानकारी देते हुए देश और समाज हित में कठोर परिश्रम वाली अपनी प्रगाढ़ कर्तव्य निष्ठा के फलस्वरूप लगातार किए जा रहे शोध के जरिए कोरोना वायरस की तीसरी लहर के खिलाफ इस स्टरलाइजर बॉक्स के रूप में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने वाले .एस. एल. एजुकेशन इंस्टीट्यूट मुरादाबाद रूहेलखंड यूनिवर्सिटी में बायोटेक्नॉलॉजी विभागमें अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ सौरभ मिश्रा ने बताया कि फेशशील्ड ,हैंड ग्लोव्स पहन कर बॉक्स का इस्तेमाल करना है। साथ ही बॉक्स के ढक्कन को बंद करने के बाद ही यू वी लाइट चालू करनी है।
केवल 40 सेकंड में वायरस खत्म करने वाला स्टरलाइजर बॉक्स
