अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल नहीं भेजने के लिए चलाया ट्विटर पर अभियान

गाजियाबाद। जनपद के विभिन्न निजी स्कूल में पढऩे वाले छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने कहा है कि जब तक उनके बच्चों को वैक्सीन नहीं लगेगी वह उन्हें स्कूल नहीं भेजेंगे। इस संदर्भ में गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा 1 सप्ताह के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान में जनपद के काफी संख्या में अभिभावकों ने शिरकत की। इनमें से अधिकांश अभिभावकों ने बिना वैक्सीनेशन के अपने बच्चों को स्कूल भेजने के पक्ष में नहीं दिखे। गाजियाबाद पैरंट्स एसोसिएशन की ओर से बताया गया कि जुलाई में जनपद के स्कूलों की संभावना जताई जा रही है। इस संदर्भ में गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा विभिन्न स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों के अभिभावकों से उनकी राय मांगी। इनमें से अधिकांश अभिभावक वैक्सीन नहीं लगने की दशा में अपने बच्चों को स्कूल भेजने में सहमत नहीं है । उनका स्पष्ट कहना था कि पहले सरकार उनके बच्चों को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था करें तभी वे उन्हें स्कूल भेजने के बारे में सोचेंगे। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने यह जानकारी दी कि ट्विटर पर चलाए गए इस अभियान में कई राज्यों के स्कूली छात्र छात्राओं के अभिभावक जुड़ चुके हैं। आगामी शनिवार तक यह अभियान चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत सभी अभिभावकों से उनकी राय दी जाएगी। इसके बाद यह आकलन किया जाएगा क्योंकि कितनों ने इसके पक्ष में राय दी है और कितनों ने इस में अपनी असहमति जताई है।