पेरेंट्स एसोसिएशन की शिकायत पर स्कूलों को भेजा नोटिस

गाजियाबाद। पेरेंट्स एसोसिएशन गाजियाबाद की तरफ से लिखित शिकायत प्राप्त होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जनपद के स्कूलों को नोटिस भेजा गया है। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा संस्कार वल्र्ड स्कूल तथा सेंट थॉमस स्कूल को नोटिस भेजकर 3 दिनों के अंदर जवाब देने को कहा गया है। इन स्कूलों के खिलाफ पैरंट्स एसोसिएशन द्वारा जिलाधिकारी गाजियाबाद तथा जिला शिक्षा निरीक्षक को फीस न जमा किए जाने की स्थिति में बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस से वंचित रखने के बारे में शिकायत की गई थी। पर एसोसिएशन द्वारा बताया गया कि लॉकडाउन के दौरान बच्चों के अभिभावकों की नौकरी छूट जाने की वजह से उन्हें नियत समय पर फीस जमा कराने में परेशानी हो रही थी। जिसके बाद उनके बच्चों के ऑनलाइन क्लासेज स्कूल की तरफ से रोक दी गई थी। इस पर पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा अपने शिकायती पत्र में यह कहा गया है कि पेरेंट्स की वास्तविक समस्याओं को सहानुभूति पूर्ण तरीके से गौर किया जाए तथा उनके बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस से वंचित ना किया जाए। इसके साथ ही एसोसिएशन द्वारा सेंट थॉमस स्कूल द्वारा दो बच्चों को प्रमोट ना किए जाने तथा उन्हें ऑनलाइन क्लासेज से वंचित रखने का मामला भी उठाया गया है। एसोसिएशन से प्राप्त शिकायत के आधार पर डीआईओएस द्वारा स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है ।