रेड एप्पल सोसाइटी पर ठगी का मुकदमा दर्ज

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित रेड एप्पल बिल्डर्स पर फ्लैट देने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने के आरोप में अब उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मुरादाबाद मैं तैनात एंटी रोमियो स्क्वाड के प्रभारी शैलेंद्र कुमार के अनुसार उक्त बिल्डर द्वारा फ्लैट की बुकिंग के नाम पर उनसे 4.20 लाख रुपए लिए गए तथा इसके उपरांत एसबीआई जनकपुरी में उनके नाम लोन करवा कर वहां से भी 19 लाख रुपए उनसे ठग लिए गए। बिल्डर द्वारा बुक करवाया गया फ्लैट अभी तक उन्हें नसीब ना हो सका है परंतु लोन की किश्ते अदा करने को वे मजबूर हैं। इस संदर्भ में एसएसपी के आदेश पर नंद ग्राम पुलिस द्वारा रेड एप्पल सोसायटी तथा अन्य 7 पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। बताते चलें कि रेड एप्पल सोसाइटी मैं फ्लैट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आइडिया बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिकों पर 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। कुछ मामलों में आरोपी सुप्रीम कोर्ट तक भी गए पर उन्हें वहां राहत नहीं मिली। स्थानीय पुलिस द्वारा बिल्डर्स के खिलाफ गैंगस्टर की धाराओं में भी कार्यवाही की जा चुकी है। इंस्पेक्टर की लिखित शिकायत पर एसएसपी कार्यालय द्वारा सोसाइटी के निदेशकों विजयंत जैन उसके भाई प्रतीक जैन आदित्य अग्रवाल शुभम जैन संजय के अतिरिक्त मध्यस्थता कराने वाले मुकेश गोस्वामी तथा जनकपुरी एसबीआई के मैनेजर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।