कोरोना से धीरे-धीरे उबर रहा है प्रॉपर्टी बाजार

गाजियाबाद । कोरोना की दूसरी लहर के प्रचंड मार को सहने के बाद सामान्य जनजीवन अब पटरी पर आने लगा है। विभिन्न बाजारों के खुलने के उपरांत अब जनपद में प्रॉपर्टी का बाजार भी धीरे-धीरे रफ्तार पकडऩे लगा है । रहने के लिए आशियाना तथा उद्योग धंधे के लिए दुकान तथा गोदान आदि की जरूरत अब बढऩे लगी है । जून के महीने में प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त की लगभग दोगुनी रजिस्ट्री आंकी गई है। इसके अलावा कृषि भूमि की खरीद कर भी पिछले साल से दोगुना रुझान देखने को मिल रहा है । बैनामा / रजिस्ट्री के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो जून महीने में 8329 व्यक्तियों ने विभिन्न प्रकार की संपत्ति खरीदी जोकि पिछले वर्ष की तुलना में 2 गुना है। इस मामले में लोनी तहसील मोदीनगर से आगे रही है जहां फ्लैटों की बिक्री सबसे ज्यादा हुई है । इसके साथ ही जनपद के अन्य भागों में भी संपत्ति की अच्छी खासी खड़ी फ्रूट देखने को मिली है ।