डेस्क। पेट्रोल के रेट में देश के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानियों के बीच 24 रुपये 53 पैसे का अंतर है। राज्यों की राजधानियों की बात करें तो देश में सबसे महंगा पेट्रोल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बिक रहा है, यहां पेट्रोल मंगलवार को 108.16 रुपये लीटर है। वहीं, सबसे सस्ता पोर्टब्लेयर में 83 रुपये 63 पैसे लीटर है। आंकड़े इंडियन ऑयल कारपोरेशन की वेबसाइट से लिए गए हैं। बता दें पांच राज्यों में चुनाव के बाद 4 मई से लकर अबतक पेट्रोल 9.54 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है, जबकि डीजल में 8.57 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल सबसे महंगा 111.14 रुपये लीटर है।
देश के कई राज्यों में पेट्रोल ने लगाया शतक
