डेस्क। इसी साल हुए तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में उस समय की सत्ताधारी पार्टी एआईएडीएमके ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया था। हालांकि, चुनावों में पार्टी को राज्य की सत्ता गंवानी पड़ी लेकिन इसकी टीस अभी तक एआईएडीएमके नेताओं के अंदर दिख रही है। पार्टी नेता और पूर्व मंत्री सी शनमुगम ने अब अपने बयान में एआईएडीएमके की हार के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन को जिम्मेदार ठहराया है।
सी शनमुगम ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘विधानसभा चुनावों में हार की सबसे बड़ी वजह बीजेपी से गठबंध है। इसी वजह से हमने अल्पसंख्यकों का वोट भी खो दिया। बता दें कि तमिलनाडु में एआईएडीएमके ने बीजेपी से गठबंधन किया था। बीजेपी ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ा था। हालांकि, 234 सीटों वाली विधानसभा में एआईएडीएमके को सिर्फ 65 सीटों पर ही जीत मिली थी। वहीं, कांग्रेस और डीएमके के गठबंधन ने चुनाव में जीत हासिल कर सरकार बनाई।
अन्ना द्रमुक नेता बोले: बीजेपी से गठबंधन बनी हार की वजह
