नई दिल्ली। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आज पहला विस्तार होने जा रहा है। शाम करीब 6 बजे राष्ट्रपति भवन में 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। पीएम मोदी की नई टीम में जहां कांग्रेस से बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया, असम में जीत हासिल करने के बावजूद दोबारा सीएम नहीं बनाए गए सर्बानंद सोनोवाल से लेकर कई दिल्ली की सांसद मिनाक्षी लेखी को जगह दी जा सकती है। वहीं, जेडीयू, एलजेपी, अपना दल जैसे सहयोगी दलों को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है।
मोदी सरकार: 43 मंत्री लेंगे शपथ
