श्यामल मुखर्जी, साहिबाबाद। यूपी गेट पर पिछले 7 महीनों से चल रहे किसान आंदोलन में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा सरकार द्वारा एपीएमसी अर्थात कृषि उपज बाजार समिति में केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले एक हजार करोड़ के पैकेज को महज जुमला करार देते हुए इसकी जमकर आलोचना की गई। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा अब तक 1000 करोड़ रुपए का आवंटन भी नहीं किया गया है और सरकार ने अपनी पीठ थपथपानी शुरू कर दी । उन्होंने कहा कि ऐसी घोषणाओं से देश में भ्रम का वातावरण पैदा होता है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत कृषि अवसंरचना निधि तथा तीन कृषि कानूनों पर इसे सरकार द्वारा प्रदत एक नया जुमला करार दिया । उन्होंने कहा कि एपीएमसी के तहत सरकार द्वारा 1 लाख करोड़ों का भुगतान किया जाने की बात अत्यंत भ्रामक है। राकेश टिकैत ने सीधा आरोप लगाया कि सरकार द्वारा 1000 करोड़ रुपए का भी अब तक आवंटन नहीं किया गया है । उन्होंने कहा कि कैबिनेट बैठक में कृषि अवसंरचना निधि से संबंधित कई योजनाओं की गाइड लाइन में संशोधन को मंजूरी दे दी गई है। जबकि सरकार द्वारा अभी तक 1000 करोड़ रुपयों का भुगतान भी इस बाबत नहीं किया गया है ।
एपीएमसी में 1 हजार करोड़ का भी नहीं किया गया भुगतान: टिकैत
