श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। सरकारी अस्पतालों में स्थानांतरण के विरोध में चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के बुलावे पर ओपीडी सेवाएं 2 घंटे तक बंद रही । 2 घंटे के इस कार्य बहिष्कार में सरकारी चिकित्सकों द्वारा एक जगह एकत्र होकर जमकर नारेबाजी की गई तथा सरकार की स्थानांतरण नीति का विरोध किया गया। सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक कार्य बहिष्कार होने पर अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों पर इसका बहुत बुरा असर पड़ा और उन्हें अपनी बारी आने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा । इस विरोध प्रदर्शन में जिला एमएमजी अस्पताल जिला महिला अस्पताल तथा संयुक्त जिला अस्पताल से लेकर जनपद के सभी सामूहिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ तथा अन्य कर्मचारियों द्वारा 2 घंटे तक कार्य का पूर्ण बहिष्कार किया गया। इस बीच चिकित्सकों द्वारा आने वाले समय के लिए आंदोलन की नीति पर चर्चा भी की गई। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनके गुप्ता को ज्ञापन भी सौंपा गया तथा तुरंत प्रभाव से स्थानांतरण नीति को वापस लेने की मांग की गई ।
सरकारी अस्पतालों में ओपीडी 2 घंटे रही बंद
