लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी क्षेत्र से आतंकवादी निरोधी दस्ते (एटीएस) ने रविवार को एक मकान पर छापा मारकर भारी मात्रा में हथियार और गोली बारूद बरामद किए। इस सिलसिले में दो संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़े जाने की सूचना है।
गिरफ्तार आंतकवादियों के कब्जे से दो प्रेशर कुकर बम और अर्धनिर्मित बम एवं बारूद बरामद होने की सूचना है। आतंकवादी यहां किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिये छिपे थे। आतंकियों के निशाने पर सत्तारूढ़ दल के एक नेता के होने की बात सामने आयी है हालांकि पकड़े गये आतंकवादियों से पूछताछ मे विस्तृत योजना का खुलासा हो सकेगा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस कमांडो और स्थानीय पुलिस ने दुबग्गा चौराहे के पास एक घर को पुलिस वा एटीएस की टीम ने अपने घेरे में लिया और उसमें छिपे दो आंतकियों को धर दबोचा। पुलिस ने मकान से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी है। आतंकी होने की सूचना से इलाके में हडक़ंप मच गया है। आसपास के घरों को भी खाली कराया गया। पूरा इलाका छावनी में तब्दील है।
लखनऊ में आतंकी साजिश का खुलासा: दो आतंकी गिरफ्तार
