40 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद । जनपद के कौशांबी थाने में लगभग 40 लाख रुपयों के सामान की धोखाघड़ी का मामला प्रकाश में आया है । इस बाबत पीडि़त पक्ष की तरफ से कौशांबी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सूत्रों के अनुसार बागपत के निवासी विवेक गुप्ता ने अपनी रिपोर्ट में शिकायत की है कि उनका कंपनी से सुपारी, सुपारी की प्लेट तथा नारियल के होलसेल का काम है । विजय गुप्ता के अनुसार कर्नाटक के शिवमोगा के रहने वाले अनिल कुमार तथा मनीष कुमार जैन को उनके द्वारा तीन खेप में 40 लाख रुपए मूल्य की सुपारी एवं प्लेटों की सप्लाई की गई थी। विवेक गुप्ता के आरोप के अनुसार दोनों आरोपियों द्वारा इसके एवज में मात्र 50 हजार रुपए का भुगतान उन्हें किया गया था जबकि आरोपियों को 40 लाख रुपए की सामग्रियों की सप्लाई की गई थी। विवेक गुप्ता द्वारा बार-बार रुपयों के भुगतान की बात कहने के बावजूद आरोपियों ने भाई कोई पैसा नहीं चुकाया । विवेक गुप्ता के अनुसार सन 2018 कौशांबी स्थित क्लाउड 9 सोसाइटी में हुई आरोपियों के साथ उनकी एक बैठक के बाद उन्होंने माल की सप्लाई की थी। परंतु ढाई वर्ष के अंतराल के बावजूद सप्लाई किए गए माल का भुगतान मांगने पर आरोपियों द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया । परेशान होकर विवेक गुप्ता कर्नाटक स्थित आरोपियों के घर भी गए परंतु वहां जाकर भी उन्हें निराश होना पड़ा । ढाई साल तक आरोपियों के चक्कर काटने के बाद हार कर उन्हें पुलिस की शरण में आना पड़ा तथा आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करानी पड़ी ।