श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। एक बहुआयामी योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का विस्तार किया गया है । कुछ पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई है । उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अरुण अग्रवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग तथा सुनील गुप्ता द्वारा मेरठ मंडल प्रभारी फिरोज गाजियाबाद जिला अध्यक्ष तथा महानगर अध्यक्ष के पदों पर नियुक्त किया गया । विस्तार के इस कार्यक्रम के अंतर्गत मेरठ मंडल प्रभारी के रूप में नानक चंद तथा अनिल अग्रवाल जिला चेयरमैन के रूप में वीरेंद्र हितकारी जिला अध्यक्ष उदित मोहन गर्ग तथा महानगर अध्यक्ष सुनील बंसल को बड़े फेरबदल के अंतर्गत बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि कांत गर्ग ने बताया कि व्यापार मंडल व्यापारी वर्ग को सामूहिक संगठन की मजबूती प्रदान करता है । कोई भी व्यापारी व्यक्तिगत रूप से चाहे कितना भी सफल अथवा मजबूत क्यों ना हो संगठन उसे नई शक्तियां एवं आत्मविश्वास प्रदान करता है । अत: प्रत्येक व्यापारी को चाहिए कि यदि वह अपनी शक्तियां बनाना चाहे तो अपने संगठन को भी ज्यादा से ज्यादा समय देकर उसकी शक्तियां भी बढ़ाई जाए। इस अवसर पर गौरव गर्ग, रजनीश बंसल, विभु बंसल, आशु बिंदल, सपना बंसल, नीरज गर्ग , विपुल अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, नीरज गोयल तथा अन्य व्यापारी उपस्थित रहे ।
उद्योग व्यापार मंडल का विस्तार
