मजिस्ट्रेट चेकिंग में 256 लोग बिना टिकट पकड़े गए

श्यामल मुखर्जी,गाजियाबाद। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन में रेलवे मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में बिना टिकट यात्रियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया। कई घंटे तक चली इस कार्यवाही में कुल 256 लोगों को बिना टिकट पकड़ा गया । वहीं दूसरी तरफ आरपीएफ द्वारा अवैध रूप से स्टेशन परिसर में आने वाले ऑटो टैक्सी चालकों तथा ट्रेनों में भीख मांगने वाली 11 महिलाओं समेत 82 लोगों को गिरफ्तार किया गया । गाजियाबाद रेलवे सूत्रों के अनुसार रेलवे मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार सोमवार को चेकिंग के लिए 6 टीमें गठित की गई थी। इनमें 3 सब इंस्पेक्टर 6 एस आई तथा 15 कांस्टेबलों को कार्यभार सौंपा गया था। इसके साथ ही 29 कमर्शियल स्टाफ के साथ बनाई गई टीमों ने बगैर टिकट यात्रियों की सघन तलाशी ली । स्टेशन परिसर तथा प्लेटफार्म पर चेकिंग की गई। इस चेकिंग अभियान के अंतर्गत पकड़े गए 82 लोगों पर 79800 रुपए का जुर्माना लगाया गया। वहीं दूसरी ओर बगैर टिकट यात्रा करने वाले 252 लोगों से 83 हजार रुपए जुर्माने के रूप में वसूले गए। इसके अलावा तीन व्यक्तियों पर बिना मास्क के यात्रा करने तथा कोरोना नियमों का उल्लंघन करने हेतु जुर्माना लगाया गया।