श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आसमान टूटी हुई महंगाई तथा लगातार बढ़ती हुई बेरोजगारी जमकर हल्ला बोला गया । इसके साथ ही जिला पंचायत तथा ब्लाक प्रमुख के चुनावों में धांधली का आरोप भी उनके द्वारा लगाया गया। सपा कार्यकर्ताओं ने महिलाओं के साथ अभद्रता एवं दुव्र्यवहार का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की तथा जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। धरने को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष हाजी राशिद मलिक बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बिल्कुल चरमरा गई है। भाजपा के शासन में सबसे अधिक असुरक्षित प्रदेश की महिलाएं हैं। महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी ने बताया कि जिला पंचायत चुनाव में जनता द्वारा समाजवादी पार्टी को ही समर्थन दिया गया था। परंतु भाजपा द्वारा रणनीति के तहत एवं योजनाबद्ध तरीके से चुनाव परिणाम को अपने पक्ष में बना लिया गया। जिला महासचिव वीरेंद्र यादव ने अवगत करवाया की यदि प्रदेश में सपा की सरकार आई तो पुराना के आंकड़े छुपाए जाने तथा गलत आंकड़े पेश किए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। इस प्रदर्शन के दौरान जीतू शर्मा तथा सपा के अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा एलपीजी गैस के बढ़ते हुए दामों के विरोध में उपलो की माला पहन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।
महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ सपा का प्रदर्शन
