डॉक्टर भवतोष शंखधर गाजियाबाद के नए सीएमओ

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। बुलंदशहर में कार्यरत डॉक्टर भवतोष शंखधर को शासन द्वारा गाजियाबाद जनपद का नया मुख्य चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं दूसरी ओर पूर्व सीएमओ डॉ एनके गुप्ता को प्रोन्नति के उपरांत संयुक्त निदेशक स्वास्थ एवं परिवार कल्याण बनाकर सहारनपुर मंडल भेजा गया है। इसके अतिरिक्त जिले में कार्यरत 4 लिपिकों का भी तबादला हो गया है। बताते चलें कि डॉक्टर एनके गुप्ता ने विगत 6 जुलाई 2017 को बतौर सीएमओ गाजियाबाद में कार्यभार संभाला था। गाजियाबाद आने से पूर्व डॉ एनके गुप्ता मेरठ में कार्डियोलॉजिस्ट के पद पर तैनात थे । इनके कार्यकाल में कुछ चिकित्सा अधिकारियों तथा लिपिकों द्वारा अपने-अपने ढंग से कार्यालय को चलाने की बात कही जाती रही है । सीएमओ कार्यालय में कार्यरत लिपिक दीपू शर्मा बृजेश पांडे तथा ओमप्रकाश का तबादला अमरोहा में हो गया है। ऐसे ही संगीत शर्मा का तबादला मुरादाबाद, सीएमओ अस्पताल की लिपिक लीना का तबादला देवरिया तथा स्टोर कीपर जगदीश का तबादला मुरादाबाद में हो गया है ।