नई दिल्ली। दिल्ली में आने वाले दिनों में आम आदमी को सस्ता खाना मुहैया कराने के दिशा में सरकार की ओर से कदम बढ़ाए जाने वाले हैं। दिल्ली की 7 सडक़ों के सौंदर्यीकरण को लेकर चल रही मुख्यमंत्री सडक़ परियोजना के तहत सभी 7 सडक़ों पर आम आदमी कैंटीन खोले जाएंगे। जिनमें सस्ती दरों पर खाना मिलेगा। लोक निर्माण विभाग की ओर से सभी सडक़ों के जो डिजाइन तैयार किए गए हैं, उन सभी में आम आदमी कैंटीन खोलने का प्रावधान इन सडक़ों पर किया गया है। सभी सडक़ों के डिजाइन को दिल्ली सरकार की ओर से मंजूरी मिल चुकी है।
दिल्ली सरकार ने 2015 में दिल्ली में 100 आम आदमी कैंटीन खोलने की योजना को मंजूरी दी थी। जिसे अब अमलीजामा पहनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। सबसे पहले पटपडग़ंज के नरवाना रोड पर आम आदमी कैंटीन खोलने की तैयारी है। दक्षिण भारत में अम्मा कैंटीन की तर्ज पर दिल्ली में यह कैंटीन खोले जाएंगे। इन कैंटीन में 10 रुपये प्लेट के हिसाब से खाना दिए जाने की योजना है। साथ ही हर दिन अलग-अलग प्रकार का भोजन भी मैन्यू में होगा। सप्ताह में एक दिन कैंटीन को बंद रखा जाएगा।
दिल्ली में आप खोलेगी कैंटीन: 10 रुपये में भरपेट भोजन
