मुलायम हुए सख्त: कांग्रेस का नहीं देंगे साथ

mulayam singh
नई दिल्ली। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने साफतौर पर कहा कि उनकी पार्टी सदन को चलने देना चाहती है और कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के वह सख्त खिलाफ हैं। उनका यह बयान विपक्ष पार्टियों के कुछ नेताओं की लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से हुई मुलाकात के बाद आया है। उनका कहना है कि यदि कांग्रेस सदन में चर्चा नहीं होने देना चाहती है तो हमारी पार्टी उनका साथ नहीं देगी।
उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि लोकतंत्र का अर्थ अपनी मनमानी करना नहीं है। इस मुद्दे पर जहां एक ओर कांग्रेस अलग-थलग पड़ गई है वहीं सपा को राजद, एनसीपी, जदयू और टीएमसी का साथ मिल गया है। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह भी चाहते हैं सदन सुचारू रूप से चले, लेकिन उनकी पार्टी सदन में कुछ अहम मुद्दे उठा रही है।