मेक इन इंडिया का श्रीगणेश: श्रीसिटी में लगा शियोमी संयत्र

shiyomi
नई दिल्ली। चीन की मोबाइल फोन कंपनी शियोमी ने सरकार के मेक इन इंडिया के तहत आंध्र प्रदेश के श्री सिटी में अपना पहला भारतीय संयंत्र स्थापित किया है। कंपनी के भारतीय कोराबार के उपाध्यक्ष ह्यूगो बारा ने कहा कि ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्माता कंपनी फॉक्सकॉन के साथ मिलकर आंध्र प्रदेश के श्री सिटी में स्थापित इस इकाई में बनाये जाने वाले फोन की बिक्री केवल भारत में होगी। यहां से किसी अन्य देश को निर्यात करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि यहाँ सिर्फ मोबाइल फोन की असेंम्बिलग होगी जबकि इसके लिए पुर्जे का आयात किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि भारत को केंद्र बनाने के लिये मेक इन इंडिया के तहत कर में छूट जैसे उपायों से कंपनी को संयंत्र स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन मिला है। ऑफलाइन (रिटेल स्टारों के जरिये) बिक्री के बारे में ह्यूगो ने कहा कि देश में बने मोबाइल फोनों की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से की जायेगी। इसके लिये कंपनी साझेदार ढूंढ़ रही है और अगले एक-दो सप्ताह में इसकी घोषणा की जायेगी।