मानसून सत्र: सर्वदलीय बैठक में पीएम ने मांगा सबका सुझाव

नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र शुरू होने से एक दिन पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की। संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि बैठक में 33 दलों के 40 से अधिक नेताओं ने भाग लिया। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, बैठक को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के लोगों सहित सभी प्रतिनिधियों के सुझाव बहुत मूल्यवान हैं। पीएम ने आगे कहा कि संसद में स्वस्थ और सार्थक बहस होनी चाहिए। सरकार संसदीय नियमों और प्रक्रियाओं के अनुसार किसी भी विषय पर चर्चा करने के लिए तैयार है।