फिर पटरी पर सरपट दौड़ रही है 19 ट्रेनें

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। पिछले 3 दिनों से बुरी तरह प्रभावित गाजियाबाद दिल्ली ट्रेन रूट आज फिर से सामान्य हो गया है। गाजियाबाद में धोबी घाट आर ओ बी में गार्डर लांच करने के लिए पावर ब्लॉकिंग की वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया था । जिन 19 ट्रेनों का संचालन पिछले 3 दिनों से रुका हुआ था उनका संचालन रेलवे प्रबंधन द्वारा आज से पुन: प्रारंभ कर दिया गया है। इन ट्रेनों में टूंडला मुरादाबाद और गाजियाबाद के बीच चलने वाली कई लोकल ट्रेनें भी शामिल है। जानकारी के अनुसार गाजियाबाद में निर्माणाधीन धोबी घाट आर ओ बी के स्ट्रिंग बो गार्डर लॉन्च करने तथा निर्माणाधीन तीसरे फुट ओवर ब्रिज के गार्डर लॉन्च करने हेतु 15 से 17 जुलाई तक 3 दिनों के लिए पावर सप्लाई को ब्लॉक कर दिया गया था। इस अवधि में सघन अभियान चलाते हुए आरोबि पर 76. 5 मीटर लंबा स्टिंग बो गार्डर डालने का काम पूरा कर लिया गया । परंतु इस बीच पावर ब्लॉक होने की वजह से रेलवे प्रबंधन द्वारा दिल्ली टूंडला दिल्ली टूंडला, नई दिल्ली गाजियाबाद नई दिल्ली, मुरादाबाद गाजियाबाद पलवल, गाजियाबाद लखनऊ, नई दिल्ली लखनऊ, आगरा कैंट से नई दिल्ली आगरा कैंट आदि ट्रेनों को निरस्त तथा पलवल गाजियाबाद इएमयू, मथुरा गाजियाबाद इएमयू तथा गाजियाबाद मथुरा को साहिबाबाद स्टेशन पर टर्मिनेट कर दिया गया था। आज से यह ट्रेनें यथावत पहले की तरह संचालित होना प्रारंभ हो गई है।