एपेक्स अस्पताल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद । एपेक्स अस्पताल ,राजनगर एक्सटेंशन ने डिप्टी सी एम ओ डॉक्टर सुनील त्यागी के निर्देशन में आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था अस्पताल परिसर में कराई जिसमें 18 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई ।जिनके पास प्रधानमंत्री द्वारा प्रेषित पत्र प्राप्त था उन सभी लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाने के लिए उचित कार्यवाही की गई । मेडिकल सुपरिटेंडेंट कैप्टन गोपाल सिंह ने बताया की एपेक्स अस्पताल ,राजनगर एक्सटेंशन ने हर रविवार को ऐसे निशुल्क जांच की योजना बनाई है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ उठा सकें ।अस्पताल की एडमिन हेड खुशबू त्यागी ने लाभार्थियों को अपना अस्पताल परिसर घुमा कर दिखाया ।डायरेक्टर एपेक्स हास्पिटल डाक्टर प्रगति त्यागी ने आयुष्मान मित्र मयंक,नदीम ,मधुसूदन ,अपने अस्पताल टीम एवं लाभार्थियों को कोविड जैसी घातक बीमारी से बचने एवं स्वस्थ रहने के गुर सिखाए । इस शिविर में सीनियर फिजिशियन डॉक्टर राजीव त्यागी ने अस्पताल के सभी स्टाफ एवं आयुष्मान भारत लाभार्थियों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से होने वाले स्वास्थ्य लाभ तथा अस्पताल की सुविधाओं के बारे में अवगत कराया।