इस्लामाबाद। कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का विवादास्पद बयान दिया है। पाकिस्तान की घोषित नीति से कुछ अलग रुख अपनाते हुए इमरान ने शुक्रवार को कहा कि इस्लामाबाद कश्मीर की अवाम को यह फैसला लेने देगा कि वे पाकिस्तान के साथ आना चाहते हैं, या फिर एक ‘स्वतंत्र देश’ बनाना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि भारत का हमेशा यह कहना रहा है कि जम्मू-कश्मीर उसका अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा। नई दिल्ली ने इस्लामाबाद को कहा है कि जम्मू-कश्मीर से संबंधित मुद्दे उसके आंतरिक मामले हैं और भारत अपनी समस्याओं को सुलझाने में सक्षम है।
कश्मीर पर इमरान खान का विवादित बयान
