डेस्क। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग हाल में तिब्बत के दौरे पर थे। पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सैन्य तनाव के बीच जिनपिंग की यह पहली तिब्बत यात्रा थी। यहां उन्होंने अरुणाचल प्रदेश की सीमा के नज़दीक रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण निंगची शहर का भी दौरा किया था। तिब्बत दौरे पर जिनपिंग ने राजधानी ल्हासा में टॉप सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक की है। इस बैठक में उन्होंने तिब्बत में दीर्घकालिक स्थिरता और समृद्धि के महत्व की बातें की हैं। ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट मुताबिक़ शी जिनपिंग ने तिब्बत दौरे पर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के तिब्बत सैन्य कमान के शीर्ष अधिकारियों से मिले और सैनिकों की ट्रेनिंग और युद्ध की तैयारी को पूरी तरह से मजबूत करने की बात कही है। साथ ही उन्होंने तिब्बत की दीर्घकालिक स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए सकारात्मक योगदान देने की बात कही।
सैनिकों से बोले: शी जिनपिंग: युद्ध के लिए रहें तैयार
